• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indore District Table Tennis
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जुलाई 2019 (00:09 IST)

इंदौर जिला टेबल टेनिस : भाग्यश्री, सौम्या, बुशरा व पवी सेमीफाइनल में

Indore District Table Tennis। इंदौर जिला टेबल टेनिस : भाग्यश्री, सौम्या, बुशरा व पवी सेमीफाइनल में - Indore District Table Tennis
इंदौर। इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में तृतीय जिला रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा के शुरुआती दौर
में रोमांचक मुकाबले खेले गए।
 
कैडेट बालक वर्ग में विशेष रस्तोगी ने वंश चौहान को 3-0, भव्य गुप्ता ने प्रणय शाह को 3-1, आराध्य
वेद ने हर्षित गोयल को 3-0, रिदम गढ़ा ने नैतिक करनडेकर को 3-0 से हराकर अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर
फाइनल में प्रवेश किया।
 
सबजूनियर बालक वर्ग में कुश पांड्या ने प्रशांत जैन को 3-0, मृदुल नीमा ने प्राकृत अग्रवाल को 3-2,
नैवेद्य पाटनी ने रिदम खंडेलवाल को 3-0, आदित्य जोशी ने हर्ष त्रिपाठी को 3-0, मानस उकाले ने
आदित्य सिंगल को 3-0, रौनक खंडेलवाल ने देबांजन सरकार को 3-1 व प्रखर खंडेलवाल ने आर्थव यादव को
3-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
 
कैडेट बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भाग्यश्री दवे ने राधिका भार्गव को 3-0, सौम्या जैन ने
भव्या राव को 3-1, बुशरा हाशमी ने शुभांशी गुप्ता को 3-0 तथा पवी परदेसी ने सलोनी सिंगल को 3-0 से
हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
 
स्पर्धा का शुभारंभ यशवंत क्लब के चेयरमैन परमजीत छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य व मप्र ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर यशवंत क्लब के सचिव संतोष मिश्रा व इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के सचिव नीलेश वेद विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
 
अतिथियों का स्वागत नीलेश परदेसी, गगन चंद्रावत व दिलीप कपूर आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत व्यास व आभार संजय मिश्रा ने किया।
ये भी पढ़ें
जेके टायर नेशनल रेसिंग : रघुल और विष्णु ने नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप को जीवंत बनाया