शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Racing Team
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 अगस्त 2018 (22:02 IST)

भारतीय रेसिंग टीम को जापानी हाडा ने दिलाई पहली जीत, राजीव को पहला अंक

भारतीय रेसिंग टीम को जापानी हाडा ने दिलाई पहली जीत, राजीव को पहला अंक - Indian Racing Team
चेन्नई। जापानी राइडर टाइगा हादा ने (एआरसीसी) के चेन्नई में हो रहे चौथे राउंड में जीत के साथ इदेमिस्तु इंडियन रेसिंग टीम को 600 एसएस वर्ग में पहली बार पोडियम फिनिश दिला दी जबकि एपी 250 वर्ग में राजीव सेतु ने पहली अंतरराष्ट्रीय अंक के साथ अपना खाता खोला।
 
 
थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया और जापान में 3 राउंड के बाद एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप का चौथा राउंड यहां मद्रास मोटर रेसिंग ट्रैक (एमएमआरटी) में आयोजित किया जा रहा है, जहां शनिवार को पहले राउंड की रोमांचक रेस आयोजित की गई। तेज गर्मी और उमस के मौसम के बीच 19 वर्षीय राइडर हादा ने कमाल की तेजी दिखाते हुए 13 लैप की रेस में शुरुआत से बढ़त बनाए रखी और एक मिनट 42.283 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय निकाला और जीत अपने नाम कर ली।
 
एआरसीसी में पहली बार हिस्सा ले रही भारतीय रेसिंग टीम की यह अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह पहली जीत है। हादा हालांकि इससे पहले अभ्यास रेस में ट्रैक पर टर्न लेते हुए फिसल गए, लेकिन उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी और वे बाइक चलाकर ग्रिड तक पहुंचे।
 
इदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टी प्रो टेन-10 के खिलाड़ी हादा ने क्वालीफाइंग में 12वें लैप पर एक मिनट 41.384 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय निकाला था। वे 600 एसएस क्लास में एकमात्र भारतीय प्रतिनिधि हैं और पहले राउंड की जीत के बाद भारतीय ध्वज को थामा। उन्होंने जीत के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि रेस को अच्छी तरह से पूरा कर सका और जीत दर्ज की। मैंने बाकी राइडरों से आगे निकलने के लिए काफी तेजी दिखाई और अब दूसरी रेस में अच्छा करना चाहता हूं।
 
दूसरी ओर कलाई की चोट से उबरने के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय अंक की तलाश में जुटे भारतीय राइडर राजीव ने अपने गृह राज्य चेन्नई की परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए एपी 250 क्लास में शीर्ष 13 में जगह बनाई और 12 लैप की रेस में 1 मिनट 50.945 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर अपने पहले अंक के साथ खाता खोला। चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही एकमात्र भारतीय टीम के राइडर राजीव का पहला अंतरराष्ट्रीय अंक भी है, जो ऑस्ट्रेलिया में हुई दूसरे राउंड की रेस में चोट के कारण नहीं उतर सके थे। उन्होंने क्वालीफाइंग में 1 मिनट 51.177 सेकंड का समय निकाला।
 
हालांकि पहली बार एआरसीसी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे बेंगलुरु के अनीश शेट्टी के लिए दुर्भाग्य रहा और वे क्वालीफाइंग में दुर्घटना का शिकार हो गए जिससे पहले दौर की रेस के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर सके। वे 20वें स्थान पर रहे। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुई दूसरे दौर की रेस में अंक जुटाया था। एमएमआरटी राउंड में एपी 250 वर्ग की रेस को पिछले 3 राउंड के विजेता इंडोनेशिया के रेजा डानिका ने जीता। राजीव ने भी अंक मिलने पर खुशी जताई। एआरसीसी रेस का दूसरा चरण इसी ट्रैक पर रविवार को आयोजित किया जाएगा। (वार्ता)