• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian mens 4x400m relay team in World Athletics championship final
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 अगस्त 2023 (08:44 IST)

भारतीय पुरुष एथलीटों ने रचा इतिहास, 4x400 मीटर रिले दौड़ स्पर्धा के फाइनल में

भारतीय पुरुष एथलीटों ने रचा इतिहास, 4x400 मीटर रिले दौड़ स्पर्धा के फाइनल में - Indian mens 4x400m relay team in World Athletics championship final
India in 4x400 rela race final : भारत की पुरुष टीम ने शनिवार को ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए विश्व चैम्पियनशिप की चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय पुरुष टीम ने पहली बार इस स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई है।
 
भारतीय पुरुष टीम ने दो मिनट 59.05 सेकेंड का समय लेते हुए चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ पूरी करके एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा और साथ ही फाइनल में भी प्रवेश कर लिया।

मुहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल वरियाथोडी और राजेश रमेश की भारतीय चौकड़ी ने अमेरिकी टीम के बाद दूसरा स्थान हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। इस स्पर्धा का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा।
 
प्रत्येक दो हीट में से शीर्ष तीन पर रहने वाली और अगली दो सबसे तेज रहने वाली चौकड़ी ही फाइनल में पहुंचती है। एशियाई रिकॉर्ड दो मिनट 59.51 सेकेंड का था जो जापान की टीम के नाम था। इससे पहले राष्ट्रीय रिकॉर्ड 2021 में 3:00.25 के समय से बना था।
 
भारतीय खिलाड़ियों ने विश्व रिकॉर्डधारी अमेरिकी चौकड़ी को कड़ी चुनौती दी और उनके करीब दूसरे स्थान पर रही। भारत स्पर्धा में ब्रिटेन (2:59.42) और जमैका (2:59.82) से आगे रहा।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने की टीम घोषित, इस ऑलराउंडर को किया शामिल