गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian boxer Vijender Singh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (15:56 IST)

मुक्केबाज विजेन्दर सिंह का सपना होगा पूरा, अमेरिका में लड़ेंगे मुकाबला

मुक्केबाज विजेन्दर सिंह का सपना होगा पूरा, अमेरिका में लड़ेंगे मुकाबला - Indian boxer Vijender Singh
नई दिल्ली। भारत के प्रोफेशनल मुक्केबाज विजेन्दर सिंह मुक्केबाजी के मक्का कहे जाने वाले अमेरिका में लड़ने का अपना सपना पूरा करेंगे। 33 वर्षीय विजेन्दर ने हाल ही में जानेमाने मुक्केबाजी प्रमोटर बॉब एरम के साथ कई वर्ष का करार किया था।


अपने प्रोफेशनल करियर में सभी 10 मुकाबले जीत चुके ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेन्दर ने गुरुवार को यहां कहा, मेरा यह मुकाबला 2019 में फरवरी के आखिर या मार्च के शुरू में हो सकता है। मुकाबले की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन इतना तय है कि यह फरवरी-मार्च में होगा।

33 वर्षीय विजेन्दर ने हाल ही में जानेमाने मुक्केबाजी प्रमोटर बॉब एरम के साथ कई वर्ष का करार किया था। सुपर मिडलवेट मुक्केबाज विजेन्दर ने अपने 10 मुकाबलों में से एक को छोड़कर बाकी नौ भारत में लड़े हैं। उनका एक मुकाबला इंग्लैंड में हुआ था। वे बॉब एरम के टॉप रैंक बैनर तले अगले साल अमेरिका में अपना पदार्पण करेंगे।

तीन बार के ओलंपियन विजेन्दर ने कहा, अमेरिका मुक्केबाजी का मक्का है। मेरा सपना था कि मैं अमेरिका में अपना मुकाबला खेलूं और मेरा यह सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है। मेरे प्रमोटर नीरव तोमर मुकाबले की तारीखों को लेकर बात कर रहे हैं और यह मुकाबला अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध मेडिसन स्क्वेयर में होगा।
ये भी पढ़ें
चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें बल्लेबाज