शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. IAAF, P.T. Usha, Athletics
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (18:08 IST)

IAAF वेटेरन पिन अवॉर्ड से सम्मानित हुई P.T. Usha

IAAF वेटेरन पिन अवॉर्ड से सम्मानित हुई P.T. Usha - IAAF, P.T. Usha, Athletics
भारत देश की पूर्व महिला एथलेटिक्स और ओलम्पियन पी.टी. ऊषा को अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने वेटरन पिन अवॉर्ड से सम्मानित किया। IAAF की 52वीं कॉन्फ्रेंस में ऊषा को यह पुरस्कार दिया गया। 
 
पी.टी. ऊषा ने बुधवार को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ट्वीट कर वेटेरन पिन अवॉर्ड देने वाले आईएएएफ और उनके अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं लगातार, देश में एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहूंगी। 
 
ट्वीट के साथ उन्होंने आईएएएफ अध्यक्ष सेबास्टियन से अवॉर्ड लेते हुए तस्वीर भी पोस्ट की है। ऊषा को 1984 में लास एंजेलिस में खेले गए ओलम्पिक खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है जहां वे 400 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक से काफी करीब से चूक गई थीं।
ये भी पढ़ें
त्योहारों पर बड़ा धमाका, Maruti Suzuki ने घटाई अपनी कारों की कीमतें, जानिए कौनसे मॉडल्स हुए सस्ते