मुगुरुजा ने आधी रात में खेला मैच, दुबई ओपन के दूसरे दौर में पहुंचीं
दुबई। मौजूदा चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना ने 2 घंटे से अधिक समय तक जूझने के बाद दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त गर्बाइन मुगुरुजा को अपनी पहली जीत के लिए तड़के 2 बजे तक इंतजार करना पड़ा।
अधिकतर मैचों के लंबी अवधि तक खिंच जाने के कारण खेल देर रात तक चलता रहा। स्वितोलिना ने लगभग सवा 2 घंटे कोर्ट पर बिताकर चीन की वांग क्वीयांग 6-1, 5-7, 6-2 से हराया। पिछले सप्ताहांत कतर में उपविजेता रही मुगुरुजा को दारिया कासातकिना और ब्रिटेन की 7वीं वरीयता प्राप्त योहाना कोंटा के बीच मैच 3 घंटे तक खिंचने के कारण लंबा इंतजार करना पड़ा।
कासातकिना ने यह मैच 4-6, 7-6 (8/6), 6-2 से जीतकर उलटफेर किया। स्पेनिश खिलाड़ी मुगुरुजा ने गुरुवार तड़के कोर्ट पर कदम रखा और अमेरिका की सिसी बेलिस को लगभग 1.45 घंटे तक चले मैच में 6-3, 7-5 से हराया। यह मैच सुबह 2 बजे से कुछ देर पहले समाप्त हुआ।
कारोलिना पिलिसकोवा और एंजेलिक केरबर ने भी अपने मैच जीतकर अंतिम 8 में पूर्व नंबर 1 खिलाड़ियों के बीच मुकाबले की नींव रखी। चेक गणराज्य की तीसरी वरीयता प्राप्त पिलिसकोवा ने कार्ला सुआरेज नवारो को 5-7, 6-2, 6-4 से जबकि जर्मनी की केरबर ने इटली की क्वालीफायर सारा ईरानी को 6-4, 6-2 से पराजित किया। स्वितलोना की अगली प्रतिद्वंद्वी जापान की नाओमी ओसाका ने एस्तोनिया की एनेट कोंटावीट को 6-2, 7-6 (7/5) से हराया। रूस की इलेना वेसनिना ने फ्रेंच ओपन चैंपियन और चौथी वरीयता प्राप्त एलेना ओस्टापेंको को 6-1, 7-6 (8/6) से शिकस्त दी। (भाषा)