सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. , French Open, Simona Halep
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 नवंबर 2018 (14:42 IST)

दुनिया की नंबर एक हालेप और कोच पारिवारिक कारणों से अलग हुए

दुनिया की नंबर एक हालेप और कोच पारिवारिक कारणों से अलग हुए - , French Open, Simona Halep
पेरिस। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और फ्रेंच ओपन चैंपियन सिमोना हालेप के कोच डेरेन काहिल ने शुक्रवार को कहा कि वह पारिवारिक कारणों से 2019 में टेनिस से ब्रेक लेंगे।


ऑस्ट्रेलिया के इस 53 साल के कोच ने जून में रोलां गैरों में हालेप को उनका पहला ग्रैंडस्लैम जीतने में मदद की थी और साल के अंत में उन्होंने शीर्ष रैंकिंग भी हासिल की। इन दोनों की जोड़ी 4 साल से चली आ रही थी। काहिल इससे पहले लेटन हेविट और आंद्रे अगासी जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को भी कोचिंग दे चुके हैं।

काहिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि सिमोना और मैं 2019 में अपनी साझेदारी बरकरार नहीं रखेंगे जो पूरी तरह से मेरे पारिवारिक कारणों से है।’ उन्होंने कहा, ‘पिछले चार बेहतरीन वर्षों के लिए मैं सिमोना को धन्यवाद देना चाहता हूं।’

इसके जवाब में हालेप ने ट्वीट किया, ‘आपकी कड़ी मेहनत और समर्थन के लिए धन्यवाद, डेरेन काहिल। मैं भाग्यशाली थी कि आप मेरे साथ थे और हमारी यात्रा कितनी अच्छी रही।’ 
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला हॉकी शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों की घोषणा