मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Denmark Open Badminton Tournament
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (07:22 IST)

डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में साइना बाहर, समीर का प्रवेश पक्का

डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में साइना बाहर, समीर का प्रवेश पक्का - Denmark Open Badminton Tournament
ओडेंसे। 8वीं वरीयता प्राप्त भारत की साइना नेहवाल के निराशाजनक प्रदर्शन का दौर जारी है और उन्हें बुधवार को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में हार कर बाहर हो जाना पड़ा जबकि समीर वर्मा ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। 
 
साइना को गैर वरीय जापान की सयाका ताकाहाशी ने 37 मिनट में 21-15, 23-21 से पराजित किया। ताकाहाशी की साइना पर 6 मैचों में यह दूसरी जीत है। ताकाहाशी ने इस साल थाईलैंड ओपन में भी साइना को दूसरे दौर में हराया था।
पुरुष वर्ग में समीर वर्मा ने जापान के कांता सुनेयामा को लगातार गेमों में 21-11, 21-11 से पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। समीर ने पहले दौर का मुकाबला मात्र 29 मिनट में जीत लिया। 
 
विश्व रैंकिंग में 17वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी की 16वीं रैंकिंग के जापानी खिलाड़ी पर करियर के दो मुकाबलों में यह पहली जीत है और दोनों के बीच 1-1 का करियर रिकॉर्ड हो गया है। समीर का अगला मुकाबला पांचवीं सीड चीन के चेन लोंग से होगा।
 
मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी ने जर्मनी की जोड़ी मार्विन सैडिल और लिंडा एफलर को 29 मिनट में 21-16, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला चौथी सीड मलेशियाई जोड़ी चान पेंग सून और गोह लियू यिंग से होगा।
 
इस बीच सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने मिश्रित युगल में पहले ही राउंड में दूसरी सीड चीनी जोड़ी वांग ईलियू और हुआंग डोंग पिंग को वाकओवर दे दिया।