• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bengaluru FC
Written By
Last Updated :बेंगलुरु , रविवार, 21 जनवरी 2018 (18:50 IST)

बेंगलुरु एफसी ने एएफसी कप के लिए 30 सदस्यीय टीम घोषित की

बेंगलुरु एफसी ने एएफसी कप के लिए 30 सदस्यीय टीम घोषित की - Bengaluru FC
बेंगलुरु। बेंगलुरु एफसी ने 2018 एएफसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट के शुरुआती और प्लेऑफ चरण के लिए 30 सदस्यीय टीम घोषित की। टीम रविवार को भूटान के थिम्पू के लिए रवाना हुई, जहां उसका सामना 23 जनवरी को ट्रांसपोर्ट यूनाइटेड से होगा।
 
 
क्वालीफाइंग चरण की टीम में बीएफसी बी ढांचे के 7 युवा खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें अशीर अख्तर, मायरन मेंडेज, क्लेटस पाल, रॉबिन्सन सिंह खुमुकचाम और विद्यानंद सिंह मुख्य हैं। बीएफसी अकादमी के लियोन अगस्तीन और प्रशांत कलिंग भी टीम का हिस्सा हैं। 4 विदेशी खिलाड़ियों में युआन गोंजालेस, दिमास डेलगाडे, टोनी दोवाले और एशियाई कोटे से एरिक पार्तालू शामिल हैं।
 
इस साल ग्रुप चरण में जगह बनाने के लिए टीम को 2 स्तर के क्वालीफाइंग चरण से गुजरना होगा। भूटान की टीम के खिलाफ घरेलू चरण यहां 30 जनवरी को होगा। प्लेऑफ में जगह बनाने पर टीम को बांग्लादेश के सैफ स्पोर्टिंग क्लब और मालदीव के टीसी स्पोर्ट्स क्लब के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना होगा।
 
टीम इस प्रकार है- गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, लल्थुमाविया राल्टे, अभ्रा मंडल और केल्विन अभिषेक। 
 
डिफेंडर : झोमिंगलायना राल्टे, जुआनआन गोंजालेज, जायनेर लारेंको, अशीर अख्तर, राहुल भिके, कालिन अब्रान्चेस, हरमंजोत खाबरा, प्रशांत कलिंग, निशु कुमार और सुभाशीष बोस। 
 
मिडफील्डर : एरिक पारतालु, दिमास डेलगाडे, लेनी राड्रिगेस, माल्सामजुआला, लियोन अगस्टीन, रॉबिन्सन सिंह खुमुकम, विद्यानंद सिंह, मायरन मेंडेज, बोइथांग हाओकिप और एल्विन जॉर्ज।
 
फॉरवर्ड : सुनील छेत्री, उदांता सिंह, डेनियल लललिम्पुआ, टोनी डोवाले, क्लेटस पाल, थोंगखोसैम हाओकिप। (भाषा)