रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bengaluru FC
Written By
Last Modified: कटक , सोमवार, 22 मई 2017 (09:28 IST)

बेंगलुरु बना फेडरेशन कप चैंपियन

बेंगलुरु बना फेडरेशन कप चैंपियन - Bengaluru FC
कटक। स्ट्राइकर सीके विनीत द्वारा अतिरिक्त समय में किए गए शानदार 2 गोलों की बदौलत बेंगलुरु एफसी ने रविवार को गत चैंपियन मोहन बागान को 2-0 से हराकर फेडरेशन कप का खिताब अपने नाम कर लिया। 
 
यहां बाराबाती फुटबॉल स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमें 0-0 से बराबरी पर थीं, लेकिन विनीत ने अपना करिश्माई प्रदर्शन बरकरार रखते हुए अतिरिक्त समय के दूसरे चरण में 107वें और 119वें मिनट में गोल कर खिताब बेंगलुरु की झोली में डाल दिया। 
 
इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने ग्रुप लीग में 14 बार की चैंपियन मोहन बागान से मिली हार का बदला भी ले लिया। बेंगलुरु ने सेमीफाइनल में आइजोल एफसी को 1-0 से और बागान ने ईस्ट बंगाल को 2-0 से मात देकर फाइनल में पहुंचा था। मोहन बागान रिकॉर्ड 20वीं बार फेडरेशन कप के फाइनल में पहुंचा था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अगासी बने जोकोविच के अगले कोच