मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Anoop Kumar
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (23:30 IST)

पिंक पैंथर्स के कैप्टन कूल अनूप कुमार ने कबड्डी से लिया संन्यास

पिंक पैंथर्स के कैप्टन कूल अनूप कुमार ने कबड्डी से लिया संन्यास - Anoop Kumar
पंचकूला। कबड्डी के लीजेंड खिलाड़ी माने जाने वाले अनूप कुमार ने कबड्डी से संन्यास लेने की बुधवार को घोषणा कर दी। अनूप ने अपनी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के प्रो कबड्डी लीग के छठे संस्करण में पंचकूला में घरेलू चरण के दौरान संन्यास की घोषणा कर अपने 15 साल के शानदार करियर का समापन कर दिया। अपने करियर के दौरान अनूप ने अपनी टीम और खेल को नई बुलंदियों पर पहुंचाया। 
 
 
अर्जुन पुरस्कार विजेता अनूप ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर 2006 में श्रीलंका में दक्षिण एशियाई खेलों से शुरू किया था। वह उस भारतीय राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे जिसने 2010 और 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीते थे। 
 
उन्होंने 2014 में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी थी और उनकी कप्तानी में भारत ने 2014 एशियाई खेलों और 2016 विश्व कप में स्वर्ण पदक जीते थे। अनूप ने प्रो कबड्डी के दूसरे सत्र में यू मुम्बा टीम की कप्तानी की थी और उसे चैंपियन बनाया था। 
ये भी पढ़ें
क्रिकेट को कोहली जैसे जज्बाती खिलाड़ियों की जरूरत : एलन बॉर्डर