शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Alexander Zverev defeated Rafael Nadal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 नवंबर 2019 (23:48 IST)

ज्वेरेव की राफेल नडाल पर सनसनीखेज जीत

Alexander Zverev
लंदन। गत चैंपियन जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल को सोमवार को लगातार सेटों में 6-2, 6-4 से हरा दिया। ज्वेरेव की नडाल के खिलाफ 6 करियर मुकाबलों में यह पहली जीत है। 
 
22 वर्षीय जर्मन खिलाड़ी ने ग्रुप आंद्रे अगासी के इस मैच में अपना पूरा नियंत्रण रखा और अपनी उस फॉर्म का संकेत दिया, जिसकी बदौलत उन्होंने पिछले लंदन में अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीता था। उन्होंने पिछले साल रोजर फेडरर और तत्कालीन नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को भी हराया था। 
 
नडाल दो नवम्बर को पेट में खिंचाव के कारण पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल से हटने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे और ज्वेरेव के आक्रामक खेल के आगे बेबस नजर आए।
 
सातवीं सीड जर्मन खिलाड़ी ने अपनी सर्विस पर 88 फीसदी अंक जीते और उन्हें मैच में एक बार भी ब्रेक अंक का सामना नहीं करना पड़ा। नडाल ने पहले सेट में 2 बार अपनी सर्विस गंवाई और मैच में वापसी नहीं कर सके।
ये भी पढ़ें
जंगल की आग के कारण 'रैली ऑफ ऑस्ट्रेलिया' रद्द