• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

पेस-डलूही फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में

पवार ने खरीदा पहला टिकट

लिएंडर पेस
FILE
पिछले चैंपियन लिएंडर पेस और लुकास डलूही ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

भारतीय स्टार पेस और चेक गणराज्य के डलूही की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पोलैंड के मारिस्ज फ्रिस्टनबर्ग और मार्सिन माटकोवस्की की आठवीं वरीय जोड़ी को 6-1, 6-3 से हराया।

पेस और डलूही अब मार्सेलो मेलो और ब्रूनो सोअर्स की ब्राजीली जोड़ी तथा ऑस्ट्रिया के जुलियन नोल और इस्राइल के एंडी राम की दसवीं वरीय जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।

लगभग एक घंटे तक चले मैच में पेस और डलूही ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पहले सेट में आसानी से शिकस्त दी। इन दोनों ने पहले सेट में मिले तीनों ब्रेक प्वाइंट पर अंक बनाए और केवल 23 मिनट में यह सेट जीता।

दूसरे सेट में उन्हें थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, जिसमें उन्होंने पाँच डबल फॉल्ट किए लेकिन प्रत्येक ब्रेक प्वाइंट को अंक में बदलने के कारण पेस और डलूही ने 35 मिनट में यह सेट जीतकर मैच अपने नाम किया। (भाषा)