• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन (वार्ता) , मंगलवार, 1 सितम्बर 2009 (19:52 IST)

अगले साल ही वापसी करेंगे मेसा

फेरारी
फार्मूला वन टीम फेरारी ने कहा कि उसके घायल ड्राइवर फेलिप मेसा अगले साल तक रेसिंग ट्रैक पर वापसी करने लायक हो जाएँगे।

मेसा को गत जुलाई में हंगेरियन ग्रां प्री की क्वालीफाइंग रेस के दौरान हुई एक दुर्घटना में सिर में गहरी चोटें आई थीं। उन्हें गंभीर ऑपरेशन के बाद बचाया जा सका था और अब वे अपने देश ब्राजील लौटकर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

फेरारी की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि इस साल मेसा की ट्रैक पर वापसी की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि वैसे मेसा की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। उनकी आँखों की रोशनी समेत हरेक चीज सामान्य है और वे रेसिंग ट्रैक पर बाद में वापस लौट सकते हैं।

मेसा की गैर मौजूदगी में फेरारी ने इटली के 38 वर्षीय ड्राइवर लूका बाडोर को पिछले दो रेसों में ट्रैक पर उतारा है लेकिन दोनों ही बार उसके हाथ निराशा ही लगी है। हालाँकि गत रविवार को टीम के दूसरे ड्राइवर किमी रैकोनेन ने बेल्जियम ग्रां प्री में पहला स्थान हासिल कर फेरारी को काफी राहत दी।