जर्मनी 24 साल बाद फीफा विश्व कप चैम्पियन (कॉमेंट्री)
रियो डि जेनेरियो। जर्मनी ने 24 सालों के बाद फीफा विश्व कप चैम्पियन बनने का सम्मान हासिल किया। फाइनल में उसने अतिरिक्त समय (113वें मिनट) पर गोएट्जे द्वारा दागे गए गोल के बलबूते पर दो बार की विश्व चैम्पियन अर्जेन्टीना को 1-0 से हराया। जर्मनी चौथी मर्तबा विश्व विजेता बनी है। इससे पहले उसने 1954, 1974 और 1990 में फीफा विश्व कप जीता था। फाइनल मैच के हाईलाट्स... * जर्मनी 24 साल बाद फिर से विश्व कप चैम्पियन* जर्मनी ने अर्जेन्टीना को अतिरिक्त समय में 1-0 से हराया* जर्मनी ने आखिरी बार 1990 में फीफा विश्व कप जीता था* अर्जेन्टीना 1978 और 1986 में विश्व कप जीत चुका है* विश्व चैम्पियन बनते ही जर्मन स्टार मिरोस्लाव क्लोसे की आंखों से आंसू टपके* विश्व कप में कुल 16 गोल दागने वाले क्लोसे साथी खिलाड़ी के गले लगकर काफी रोए* आंसू तो अर्जेन्टीना के प्रशंसकों के भी टपके क्योंकि वे अपनी टीम को विश्व चैम्पियन बनते नहीं देख सके* दूसरे अतिरिक्त समय में जर्मनी का गोल* जर्मनी के मारियो गोएट्जे ने 113वें मिनट पर गोल दागा* विश्व कप फाइनल में जर्मनी का पहला गोल* गोल दागने के बाद स्टेडियम में बैठी जर्मन चांसलर मर्केल ने खड़े होकर गोडजे को शाबासी दी * जर्मनी के स्टार खिलाड़ी थॉमस मुलर की आंख के नीचे चोट, खून भी बहा* अतिरिक्त समय का पहला हाफ खत्म* खेल के पहले 15 मिनट में अर्जेन्टीना 0, जर्मनी 0* अतिरिक्त समय के पहले ही मिनट पर जर्मनी का खतरनाक आक्रमण* अर्जेन्टीना के गोलकीपर सर्जियो रोमेरो का हैरतअंगेज बचाव * फीफा विश्व कप के फाइनल का अतिरिक्त समय शुरू* निर्धारित 90 मिनट में कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही* विश्व कप फाइनल के इतिहास में तीसरा प्रसंग है, जबकि निर्धारित समय गोलरहित रहा* जर्मनी ने इस विश्व कप में कुल 17 और अर्जेन्टीना ने 7 गोल किए हैं * विश्व कप में कुल 16 गोल दागने वाले मिरोस्लाव क्लोस 88वें मिनट पर मैदान से बाहर आए* 76 मिनट का खेल अब तक हो चुका है और अभी कोई गोल नहीं हुआ है* तेज आक्रमण करने की जुगत में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी पस्त हो चुके * 25 मिनट का खेल और बाकी है और अभी तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी है* जर्मन आक्रमण से अर्जेन्टीना के खिलाड़ी रफ खेलने पर उतरे और उपहार में 2 पीले कार्ड मिले* 57वें मिनट पर अर्जेन्टीना के स्टाइकर हिगुएन जर्मन गोलकीपर के बचाव में बुरी तरह घायल * 47वें मिनट पर अर्जेन्टीना के कप्तान मैसी ने गोल करने का आसान मौका गंवाया* खेल का मध्यांतर हो चुका है और कोई टीम गोल नहीं कर सकी है* मध्यातंर तक विश्व कप में रिकार्ड 16 गोल कर चुके मिरोस्लोव को पूरी तरह चैक करके रखा हुआ है* 45वें मिनट पर जर्मनी को कॉर्नर लेकिन बेकार गया* कुछ लम्हों बाद जर्मनी ने गोल किया लेकिन वह ऑफ साइड करार देने के कारण बेकार गया* अर्जेन्टीना के गोलकीपर सर्जियो रोमेरो ने गजब की चपलता दिखाते हुए दमदार हमलों को विफल किया * जर्मनी के मुलर की अर्जेन्टीना के खिलाड़ियों से जमकर बहस, रैफरी का दखल * 40वें मिनट पर अर्जेन्टीना के कप्तान मैसी ने गोल करने का आसान मौका गंवाया* 36 मिनट का खेल बीच चुका है और अर्जेन्टीना अभी तक के मैच में हावी* जर्मनी के मुलर और क्लोसे को अर्जेन्टीना की रक्षापंक्ति को भेदने में पसीने छूट रहे हैं* 30वें मिनट पर अर्जेन्टीना के हिगुएन ने इजेक्विल लावेजी के क्रास पर गोल दाग दिया। वह जब जश्न में उछल रहे थे तभी उन्हें पता चला कि केवल वही नहीं बल्कि दो खिलाड़ी आफ साइड थे * जर्मनी के श्वेंगसटीगर को पीला कार्ड * 21वें अर्जन्टीना की अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी ने गोल करने का सुनहरा अवसर गंवाया* इस विश्व कप में जर्मनी के थॉमस मुलर का मैच विजेता प्रदर्शन रहा है लेकिन अर्जेन्टीना के सामने वे असहाय * जर्मन कप्तान फिलिप लाम मिड फील्ड के बजाय राइट बैक में ज्यादा असरदार नजर आ रहे हैं * 16वें मिनट पर जर्मनी को पहला कॉर्नर मिला लेकिन गोल करने में कोई कामयाबी नहीं* 13वें मिनट पर जर्मनी का पहला आक्रमण जिसे अर्जेन्टीना के रक्षकों ने विफल कर दिया* अर्जेन्टीना के तेज आक्रमण के कारण जर्मनी की टीम बैकफुट पर चली गई है* सितारा खिलाड़ी लियोनल मैसी की अगुवाई में अर्जेन्टीना के ताबड़तोब हमले* जर्मनी की रक्षापंक्ति पर बड़ी जिम्मेदारी काफी बढ़ गई * अर्जेन्टीना ने शानदार जवाबी हमला किया* मैच शुरू होते ही थॉमस मुलर के 25 गज की दूरी से ली गई फ्री किक को जेवियर मास्करेन्हो ने हेडर से बाहर किया