मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. श्रावण मास विशेष
  4. shravan shiv upasna Shiva Muththi

सावन में शिवजी को अर्पित करें 'शिवामुट्ठी' सारे कष्ट मिट जाएंगे...

सावन में शिवजी को अर्पित करें 'शिवामुट्ठी' सारे कष्ट मिट जाएंगे... - shravan shiv upasna Shiva Muththi
शिव सर्व समर्थ हैं, देवों के देव महादेव। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि श्रावण मास में शिव की पूजा करने से सर्वसंकट खत्म हो जाते हैं। सावन मास के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर विशेष वस्तुएं अर्पण की जाती है जिसे शिवामुट्ठी कहते हैं। शिवामुट्ठी अर्पित करने से शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और सभी संकटों का नाश करते हैं।
 
1. प्रथम सोमवार को कच्चे चावल एक मुट्ठी,
 
 
2. दूसरे सोमवार को सफेद तिल् एक मुट्ठी,
 
 
3. तीसरे सोमवार को खड़े मूँग एक मुट्ठी,
 
 
4. चौथे सोमवार को जौ एक मुट्ठी और
 
 
5. यदि पांच सोमवार हो तो पांचवें सोमवार को एक मुठ्ठी सतुआ चढ़ाएं। 
विशेष: 
 
यदि पांच सोमवार न हो तो आखरी सोमवार को दो मुट्ठी भोग अर्पित करते हैं। 

ये भी पढ़ें
श्रावण में कब है कौन-सा व्रत, जानें अगस्त माह की प्रमुख तारीखें...