श्रावण मास विशेष : शिवजी का पूजन करने से पहले जान लीजिए यह 11 खास बातें
श्रावण का महीना भगवान भोलेनाथ का पवित्र माह माना गया है। इस दिनों शिवजी की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है। पूरे श्रावण मास में अगर आपने नीचे दी गई जानकारी के अनुसार पूजन कर लिया तो आपको भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त होगी। साथ ही आपके जीवन के हर कष्टों का निवारण होकर आप सुखमय जीवन व्यतीत करेंगे।
आइए जानें शिव पूजन की 11 खास बातें, जो आपके लिए बहुत अधिक लाभदायी है।
1. प्रातः सूर्योदय से पहले जागें और शौच आदि से निवृत्त होकर स्नान करें।
2. पूजा स्थल को स्वच्छ कर वेदी स्थापित करें।
3. शिव मंदिर में जाकर भगवान शिवलिंग को दूध चढ़ाएं।
4. फिर पूरी श्रद्धा के साथ महादेव के व्रत का संकल्प लें।
5. दिन में दो बार (सुबह और सायं) भगवान शिव की प्रार्थना करें।
6. पूजा के लिए तिल के तेल का दीया जलाएं और भगवान शिव को पुष्प अर्पण करें।
7. मंत्रोच्चार सहित शिव को सुपारी, पंच अमृत, नारियल एवं बेल की पत्तियां चढ़ाएं।
8. व्रत के दौरान श्रावण व्रत कथा का पाठ अवश्य करें।
9. पूजा समाप्त होते ही प्रसाद का वितरण करें।
10. संध्याकाल में पूजा समाप्ति के बाद व्रत खोलें और सामान्य भोजन करें।
11. मंत्र- श्रावण के दौरान 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करें।