शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. श्राद्ध पर्व
  4. prayer for pitru

दोनों भुजाओं को उठाकर ऐसे करें पितरों से प्रार्थना

दोनों भुजाओं को उठाकर ऐसे करें पितरों से प्रार्थना - prayer for pitru
धन के अभाव में श्राद्ध कैसे संपन्न करें 
 
हमारे शास्त्रों ने धन का अभाव होने पर श्राद्ध सम्पन्नता के नियम सुनिश्चित किए हैं। जिसमें अन्न-वस्त्र के अभाव में केवल शाक के द्वारा श्राद्ध करने का विधान बताया गया है।
 
"तस्माच्छ्राद्धं नरो भक्त्या शाकैरपि यथाविधि।"
 
शाक के अभाव में दक्षिणाभिमुख होकर आकाश केवल दोनों भुजाओं को उठाकर निम्न प्रार्थना करने से भी श्राद्ध की सम्पन्नता होती है।
 
"न मेस्ति वित्तं धनं च नान्यच्छ्राद्धोपयोग्यं स्वपितृन्न्तोस्मि।
तृप्यन्तु भक्त्या पितरो मयैतौ कृतौ भुजौ वर्त्मनि मारुतस्य॥"
(विष्णुपुराण)
 
- हे मेरे पितृगण..! मेरे पास श्राद्ध के उपयुक्त न तो धन है, न धान्य आदि। हां मेरे पास आपके लिए श्रद्धा और भक्ति है। मैं इन्हीं के द्वारा आपको तृप्त करना चाहता हूं। आप तृप्त हों। मैंने शास्त्र के निर्देशानुसार दोनों भुजाओं को आकाश में उठा रखा है।

ये भी पढ़ें
श्राद्ध करने में समर्थ नहीं हैं तो करें आमान्न दान, जानिए क्या है यह