बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market rally
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 मई 2019 (16:42 IST)

Exit Poll में मोदी सरकार की वापसी की उम्मीद में शेयर बाजार ने भरी उड़ान

Stock market
मुंबई। एग्जिट पोल में मोदी सरकार की पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी के संकेतों से उत्साहित निवेशकों की जबर्दस्त लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को कारोबार के दौरान 1,341.00 अंक यानी 3.54 प्रतिशत की तेज छलांग लगाकर 39,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 39,271.77 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 381.25 अंक यानी 3.34 प्रतिशत उछलकर 11,788.40 अंक पर पहुंच गया।
 
शेयर बाजार में शुरू से ही तेजी का माहौल है। सेंसेक्स 770.41 अंक की भारी बढ़त के साथ 38,701.18 पर और निफ्टी भी 244.75 अंक की छलांग लगाकर 11,651.90 अंक पर खुला। दोपहर 2 बजे तक सेंसेक्स की मात्र 2 कंपनियां बजाज ऑटो और इंफोसिस लाल निशान में हैं जबकि शेष 28 हरे निशान में हैं। बीएसई के सभी 20 समूहों के सूचकांक में तेजी जारी है।
 
विश्लेषकों के मुताबिक रविवार शाम जारी विभिन्न एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खाते में 545 में 339 से 354 के बीच सीटें आती दिख रही हैं। चुनाव परिणाम 23 मई को आने हैं। निवेशक पहले से ही राजग सरकार की सत्ता वापसी के प्रति आश्वस्त हैं जिसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव परिणाम आने तक बाजार में तेजी का माहौल बना रहेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में परिणाम घोषित करने में 5-6 घंटे की देरी हो सकती है