गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Slight rise in Sensex and Nifty amid weak global trends
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (12:26 IST)

Share bazaar News: कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच सेंसेक्स व निफ्टी में मामूली बढ़त

Share bazaar News: कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच सेंसेक्स व निफ्टी में मामूली बढ़त - Slight rise in Sensex and Nifty amid weak global trends
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों (global markets) के कमजोर रुझानों के बीच घरेलू बाजार सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने सोमवार को शुरुआती सत्र में लगभग स्थिर कारोबार किया। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 56.3 अंक बढ़कर 65,453.92 पर पहुंच गया। निफ्टी 14.2 अंक चढ़कर 19,556.85 पर रहा।
 
दोनों सूचकांकों को बाद में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा और वे मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, पॉवर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, बजाज फिनसर्व और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर लाभ में रहे।
 
कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा इंडसइंड बैंक और टाइटन के शेयर नुकसान में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 456.21 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
चंडी होम व मूकबधिर बालिकाओं के पूजन से संपन्न हुआ आर्ट ऑफ लिविंग का भव्य महाष्टमी पूजन