गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. कोरोना की सकारात्मक खबर से सेंसेक्स नई ऊंचाई पर, निफ्टी भी पहली बार 13,350 के ऊपर
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (18:46 IST)

कोरोना की सकारात्मक खबर से सेंसेक्स नई ऊंचाई पर, निफ्टी भी पहली बार 13,350 के ऊपर

Bombay Stock Exchange | कोरोना की सकारात्मक खबर से सेंसेक्स नई ऊंचाई पर, निफ्टी भी पहली बार 13,350 के ऊपर
मुंबई। विदेशी पूंजी प्रवाह के बीच बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 347 अंक बढ़कर रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली एचडीएफसी लि., एचयूएल और आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में यह तेजी आई। 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक कारोबार के दौरान एक समय 45,458.92 अंक के उच्चतम स्तर तक चला गया था। अंत में यह 347.42 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 45,426.97 अंक पर बंद हुआ।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97.20 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,355.75 के अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह रिकॉर्ड 13,366.65 पर पहुंच गया था। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में भारती एयरटेल रही। इसमें करीब 3 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा एचयूएल, एचडीएफसी, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, सन फार्मा, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, एलएंडटी और एशियन पेंट्स में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक में गिरावट दर्ज की गई।
 
रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीतिक मामलों के प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में मजबूती बनी हुई और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख का भी इस पर असर नहीं हुआ। मोदी के कोविड-19 टीके को लेकर सकारात्मक प्रगति और आरबीआई की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार को समर्थन देने के लिए जताई गई प्रतिबद्धता से बाजार में तेजी बनी हुई है। इसके अलावा अमेरिका में डॉलर की विनिमय दर में गिरावट के साथ राजकोषीय प्रोत्साहन को लेकर चीजें और साफ होने से भारत समेत उभरते देशों में एफपीआई आगे भी आकर्षित हो सकते हैं।
 
एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग और टोकियो नुकसान में रहे जबकि सोल में तेजी रही। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत में गिरावट दर्ज की गई। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर प्रहार, कहा- किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर अराजकता फैलाना चाहता है वह