मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex loses 418.07 points on weak trend in Asian markets
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 जून 2022 (11:37 IST)

दो दिन की तेजी के बाद आज सेंसेक्स 418.07 अंक टूटा, निफ्टी भी 15,507 पर

दो दिन की तेजी के बाद आज सेंसेक्स 418.07 अंक टूटा, निफ्टी भी 15,507 पर - Sensex loses 418.07 points on weak trend in Asian markets
मुंबई। एशियाई बाजारों में कमजोर रुख की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। इससे पहले 2 दिन तक बाजार में तेजी रही थी। विदेशी निवेशकों की निरंतर बिकवाली के चलते भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 418.07 अंक टूट गया।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 418.07 अंक गिरकर 52,114 पर आ गया जबकि निफ्टी 131.1 अंक गिरकर 15,507.70 पर था। सेंसेक्स से बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे, वहीं दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, मारुति सुजुकी इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर लाभ में कारोबार कर रहे थे।
 
इससे पहले मंगलवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 934.23 अंक यानी 1.81 प्रतिशत चढ़कर 52,532.07 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 288.65 अंक यानी 1.88 प्रतिशत की बढ़त लेकर 15,638.80 अंक पर बंद हुआ था।
 
अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, सियोल और शंघाई के बाजार मध्य सत्र के सौदों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 3.20 फीसदी गिरकर 110.98 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,701.21 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
भूकंप से अफगानिस्तान में तबाही, 950 की मौत, 600 से ज्यादा घायल