शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex happened again 60 Hazari
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 सितम्बर 2022 (10:47 IST)

Sensex फिर हुआ 60 हजारी, 274.07 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही 79.45 अंक की बढ़त

mumbai stock market
मुंबई। एशियाई बाजारों में तेजी और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में तेजी रही। इस दौरान लगातार तीसरे सत्र में बढ़त के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 274.07 अंक चढ़कर 60,067.21 पर पहुंच गया। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 79.45 अंक बढ़कर 17,910.50 पर कारोबार कर रहा था।
 
बाजार की नजर खुदरा मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर है जिनकी घोषणा सोमवार को की जानी है। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एचडीएफसी, डॉ. रेड्डीज, एलएंडटी, एशियन पेंट्स और कोटक बैंक में गिरावट हुई।
 
अन्य एशियाई बाजारों में जापान के बाजार सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि चीन और दक्षिण कोरिया में बाजार छुट्टियों के चलते बंद थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.38 प्रतिशत फिसलकर 91.53 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,132.42 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)