शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. सेंसेक्स में 1,000 अंकों से अधिक की गिरावट, निफ्टी भी टूटा
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (11:02 IST)

सेंसेक्स में 1,000 अंकों से अधिक की गिरावट, निफ्टी भी टूटा

Mumbai stock market | सेंसेक्स में 1,000 अंकों से अधिक की गिरावट, निफ्टी भी टूटा
मंबई। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,000 से अधिक अंकों की गिरावट हुई। वैश्विक बाजारों में अस्थिरता और कच्चे तेल की कीमतों के रसातल में चले जाने के बीच बैंकिंग, ऊर्जा और आईटी शेयरों में नुकसान देखने को मिला।
 
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सूचकांक 30,634.41 के निचले स्तर तक जाने के बाद 822.45 अंक या 2.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,825.55 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 235.05 अंक या 2.54 प्रतिशत गिरकर 9,026.80 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में सबसे अधिक 7 प्रतिशत की गिरावट मारुति के शेयरों में देखने को मिली। उसके बाद टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और ओएनजीसी का स्थान रहा। दूसरी ओर सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, एशियन पेंट्स और आईटीसी में तेजी आई।
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 59.28 अंक या 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,648 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 4.90 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 9,261.85 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और उन्होंने सकल आधार पर 265.89 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों को बेचा।
 
कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजार में बिकवाली के बाद घरेलू बाजार में गिरावट आई और कच्चे तेल के भाव में भारी गिरावट से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona virus: देश में covid 19 से मृतकों की संख्या 590 हुई, कुल मामले 18601