• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex down 200 points in early trade
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 जून 2020 (10:43 IST)

सीमा विवाद व कोविड 19 के प्रभाव से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक नीचे, निफ्टी 9,850 पर

Bombay stock market
मुंबई। बंबई शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक की गिरावट रही। सूचकांक में अधिक वजन रखने वाले शेयरों एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट रही। एशियाई बाजारों से भी गिरावट के समाचार थे वहीं विदेशी निवेशकों की बिकवाली से विदेशी मुद्रा की निकासी ने भी जोर पकड़ा।
कारोबार की शुरुआत में बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 33,332.96 अंक तक नीचे आने के बाद शुरुआती दौर में 225.22 अंक यानी 0.67 प्रतिशत घटकर 33,380 अंक पर रहा वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.40 अंक यानी करीब 0.57 प्रतिशत घटकर 9,857.60 अंक पर रहा।
 
कारोबारियों का कहना है कि चीन के साथ बढ़ता सीमा विवाद, वैश्विक बाजारों में गिरावट, कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले और विदेशी पूंजी निकासी से निवेशकों की धारणा कमजोर पड़ी है। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ पॉवरग्रिड सबसे आगे रहा। इसके बाद एनटीपीसी, स्टेट बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट रही। इसके विपरीत मारुति, टेक महिन्द्रा, एक्सिस बैंक और इंफोसिस के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
 
इससे पहले मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 376.42 अंक यानी 1.13 प्रतिशत बढ़कर 33,605.22 अंक और व्यापक आधार वाला निफ्टी 100.30 अंक यानी 1.02 प्रतिशत बढ़कर 9,914 अंक पर बंद हुआ। एक्सचेंज के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,478.52 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की।
उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा 2.22 प्रतिशत घटकर 40.05 डॉलर प्रति बैरल रह गया। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 81.62 लाख तक पहुंच गई जबकि मरने वालों की संख्या 4.41 लाख तक पहुंच गई। इस बीच भारत में कोविड-19 से 1 दिन में मरने वालों की सर्वाधिक संख्या 2003 दर्ज की गई, वहीं 10,974 नए मामले आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,54,065 तक पहुंच गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 2000 से ज्यादा की मौत