• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex and Nifty fluctuate
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 मई 2022 (12:08 IST)

टीसीएस तथा एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स व निफ्टी में रहा उतार-चढ़ाव

टीसीएस तथा एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स व निफ्टी में रहा उतार-चढ़ाव - Sensex and Nifty fluctuate
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस तथा एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के कारण बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
 
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक चढ़ गया लेकिन यह इस बढ़त को कायम नहीं रख पाया और शुरुआती सौदों में 27.41 अंक या 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 57,184.21 अंक पर आ गया जबकि एनएसई निफ्टी भी 33.45 अंक या 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 17,069.10 अंक पर आ गया।
 
सेंसेक्स में डॉ. रेड्डीज, टाइटन, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, इंफोसिस और विप्रो हरे निशान में थे। पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान भारी गिरावट से कुछ हद तक उबरने के बाद अंत में 84.88 अंक यानी 0.15 प्रतिशत के नुकसान के साथ 56,975.99 अंक पर बंद हुआ।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.45 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 17,069.10 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को ईद-उल-फितर के कारण शेयर बाजार बंद रहे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.10 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध आधार पर 1,853.46 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
सीएम योगी बुधवार सुबह परिवार संग सैर पर निकले