शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Mumbai Share bazaa
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 17 अगस्त 2023 (11:30 IST)

Mumbai Share bazaar: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 115.41 अंक टूटा, निफ्टी भी रहा नुकसान में

Mumbai Share bazaar: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 115.41 अंक टूटा, निफ्टी भी रहा नुकसान में - Mumbai Share bazaa
Mumbai Share bazaar: वैश्विक बाजारों (global markets) के नकारात्मक रुख से गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 115.41 अंक के नुकसान से 65,424.01 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 41.35 अंक टूटकर 19,423.65 अंक पर रहा।
 
सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, पॉवर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स नुकसान में थे, वहीं टाइटन, टाटा स्टील, ऐक्सिस बैंक, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक और एनटीपीसी के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे। चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की बढ़त से 83.55 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
SBI अमृत कलश योजना क्या है? क्या है इसमें निवेश के फायदे?