• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Muhurta trading will be done for 1 hour in stock markets on Diwali
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 (15:09 IST)

BSE & NSE: दीपावली पर शेयर बाजारों में 1 घंटे के लिए होगा मुहूर्त कारोबार

BSE & NSE: दीपावली पर शेयर बाजारों में 1 घंटे के लिए होगा मुहूर्त कारोबार - Muhurta trading will be done for 1 hour in stock markets on Diwali
नई दिल्ली। हिन्दू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत के पहले दिन दीपावली पर सोमवार को प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 1 घंटे का विशेष कारोबारी सत्र 'मुहूर्त ट्रेडिंग' होगा। दोनों शेयर बाजारों ने अलग-अलग परिपत्रों में बताया कि यह सांकेतिक कारोबारी सत्र शाम को 6.15 से 7.15 बजे के बीच होगा। ऐसी मान्यता है कि 'मुहूर्त' के दौरान सौदे करना शुभ होता है और वित्तीय समृद्धि लाता है।
 
अपस्टॉक्स में निदेशक पुनीत माहेश्वरी ने कहा कि किसी भी नई चीज की शुरुआत करने के लिए दीपावली को सबसे अच्छा वक्त माना जाता है। बाजार में धारणा सकारात्मक है और विभिन्न क्षेत्रों में खरीदारी हो रही है। माना जाता है कि इस सत्र के दौरान खरीदारी करने पर निवेशक को सालभर लाभ मिलता है।
 
उन्होंने कहा कि यह सत्र केवल 1 घंटे का है इसलिए नए कारोबारियों को इस दौरान सतर्कता बरतनी चाहिए, क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव आता रहता है। सेंकटम वैल्थ में उत्पादों एवं समाधानों के सह-प्रमुख मनीष जेलोका ने कहा कि संवत 2078 के दौरान भारतीय शेयर बाजारों ने वैश्विक बाजारों की तुलना में कहीं अच्छा प्रदर्शन किया था, जो संवत 2079 में भी जारी रहने की उम्मीद है। शेयर बाजार 26 अक्टूबर को बंद रहेंगे।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
इमरान खान को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने रद्द की संसद की सदस्यता