1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम-गीत
  4. love poems

प्रेम कविता : तुम्हारे प्यार की बातें...

love poems
तुम्हारे प्यार की बातें 
मुझे अक्सर रुलाती है


 

 
तुम्हारे साथ की यादें
सपनों में सताती है
 
मैं बातें दिल की ये तुमसे 
बार-बार कहता हूं 
मैं तुमसे प्यार करता था 
मैं तुमसे प्यार करता हूं। 
 
वफा के इन तरानों को 
मैं यूं ही गुनगुनाऊंगा
छुपा कर गमों के आंसू 
मैं यूं ही मुस्कुराऊंगा। 
 
निकलोगी जिधर से तुम 
मैं नजरों को बिछाऊंगा 
तुम्हारे याद के सपने 
मैं आंखों में सजाऊंगा। 
 
मैं दिल की इस हकीकत का 
बार-बार बयान करता हूं 
मैं तुमसे प्यार करता था 
मैं तुमसे प्यार करता हूं।