बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. धार्मिक स्थल
  4. Indore to khatu shyam distance and train
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (09:17 IST)

Khatu shyam train from indore : इंदौर से खाटू श्याम बाबा मंदिर जाने के लिए कौनसी ट्रेन है?

Khatu shyam train from indore : इंदौर से खाटू श्याम बाबा मंदिर जाने के लिए कौनसी ट्रेन है? - Indore to khatu shyam distance and train
Train from Indore to Khatu Shyam: राजस्थान के शेखावाटी के सीकर जिले में स्थित है परमधाम खाटू। यहां विराजित हैं खाटू श्यामजी। खाटू का श्याम मंदिर बहुत ही प्राचीन है। यहां पर प्रतिवर्ष फाल्गुन माह शुक्ल षष्ठी से बारस तक मेला लगता है। इसके अलावा भी लोग खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए जाते हैं। यदि आप इंदौर में रहते हैं तो जानिए कब जाती है ट्रेन।
इंदौर से खाटू श्याम धाम की दूरी : 669 किलोमीटर।
 
इंदौर से खाटू श्याम धाम के लिए ट्रेन : 
- इंदौर से रिंगस जंक्शन ट्रेन की बुकिंग करें।
- यह ट्रेन इंदौर से 13:30:00 बजे प्रस्थान करके रिंगस जंक्शन में 02:15:00 बजे पहुंचती है।
- ट्रेन का नाम है हमसफर ट्रेन 20497 FZR HUMSAFAR 
- रींगस से खाटू श्याम 26 किलोमीटर पड़ता है। यहां से बस द्वारा जा सकते हैं।
इंदौर टू रिंगस : ये ट्रेन हर शनिवार को इंदौर से दोपहर 1.40 पर चलकर 2.15 बजे फतेहबाद, 2.52 पर बडऩगर, 3.45 बजे रतलाम, 4.56 बजे मंदसौर, 5.56 बजे नीमच, 7.25 बजे चित्तौडग़ढ़, 8.30 बजे रात को भीलवाड़ा, रात 11.30 बजे अजमेर, 12.07 बजे किशनगढ़ और रात 2.05 पर रींगस पहुंचती है, इसके बाद ये ट्रेन सीकर, चुरू होते हुए बीकानेर तक जाती है। इस ट्रेन का नंबर 19333 है।
Khatu Shyam
इंदौर से जयपुर ट्रेन:-
- इंदौर से जयपुर की ट्रेन पकड़कर आप वहां से रिंगस ट्रेन पकड़ सकते हैं।
- जयपुर से सुबह 6:00 बजे के आसपास रवाना होती है, जो अगले दिन सुबह 8:05 बजे पहुंचती है 
- इंदौर से इंदौर जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर जंक्शन से 10:20 बजे भी निकलती है और 07:45 बजे जयपुर जंक्शन पहुंचती है।
- इंदौर से जयपुर तक कई टॉपरेटर बस सेवाएं उपलब्ध हैं।
नोट : ट्रेन का समय एक बार रेलवे की साइट पर जाकर जरूर चेक करें क्योंकि ट्रेन के दिन, समय और रूट बदलते रहते हैं।
ये भी पढ़ें
khatu shyam ji birthday: खाटू श्याम अवतरण दिवस, जानिए उनकी कहानी