• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. धार्मिक आलेख
  4. Nariman Point Residential Society
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (20:17 IST)

नरीमन पॉइंट सोसायटी में नवरात्रि उत्सव का भव्य समापन

नरीमन पॉइंट सोसायटी में नवरात्रि उत्सव का भव्य समापन - Nariman Point Residential Society
इंदौर। प्रतिवर्ष की तरह ही इस वर्ष भी शहर की सबसे पॉश टाउनशिप नरीमन पॉइंट सोसायटी में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करके पूरे नौ दिनों तक माता की भव्य पूजा के साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिदिन माता के सामने सुंदर रंगोली डिजाइन की गई और बच्चों के लिए चेयर रेस जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
महिला मंडल में आयोजिका श्रीमती अंकुर तोमर जी ने बताया कि प्रतिदिन आरती के बाद टाउनशिप में ही महिला, बच्चों और टीनएजर्स का गरबा परफॉर्मेंस भी रखा गया। इसी के साथ ही सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया था। सप्तमी के दिन माता का जगराता रखा गया था जिसमें कई भक्तों ने रातभर जागकर कर माता की आराधना की और भजन किया।
 
श्रीमती मीनाक्षी कुशवाह जी के सानिध्य में यहां के बच्चों ने नृत्य नाटिका और गराब के माध्यम से कई तरह की अनूठी प्रस्तुति देकर न केवल भक्तिभाव का माहौल बनाया बल्कि बच्चों के कला कौशल को भी उभारा। बच्चों ने यहां पर राध-कृष्ण, पार्वती-शिव और मां कालिका के भेष में भी सुंदर प्रस्तुति दी। 
अष्टमी की पूजा और हवन के साथ ही नवमी के दिन भी हवन और विशेष पूजा की कई इसके बाद सभी रहवासियों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि शहर की इस सोसायटी में करीब 2500 से ज्यादा लोग निवासरत हैं जो सभी मिलजुल कर सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।
सोसायटी में ही एक छोटा सा सुंदर मंदिर है जिसके पुजारी उमाशंकर जी और उनकी सहयोगियों ने सभी धार्मिक कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित किया। आयोजन समिति में श्रीमती मोना वर्मा, श्रीमती मधु जैन, सोनी आंटी, नीरज यादव, संजय तोमर और दीपेंद्र रावत जी ने संपूर्ण आयोजन की कमान संभाली और सभी रहवासियों के सहयोग से सभी कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
 
उल्लेखनीय है सोसायटी में दशहरे के दिन बच्चों के द्वारा 25 से 30 फुट का रावण बनाया जाता है और बास्केटबॉल कोर्ट में उसका दहन किया जाता है। रावण दहन कार्यक्रम भी यहां पर बहुत अच्छे से किया जाता है।
ये भी पढ़ें
Garden tips: गमले में माचिस की तीलियां रखने के हैं चमत्कारिक फायदे