खुल गए बद्रीनाथ धाम के कपाट
चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ
16
मई को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ब्रह्म मुहूर्त में बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। भारतभर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने पहले दिन अखंड ज्योति के दर्शन किए। कपाट खुलने के पश्चात अगले छह माह भक्त यहीं पर भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर सकेंगे। यहां के निर्धारित समय के अनुसार सुबह 3.30 बजे से बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। मुख्य पुजारी ने गर्भगृह के द्वार का पूजन कर कपाट खोले दिए। इसी के साथ चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया।ज्ञात हो कि केदारनाथ धाम, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट पहले ही खुल चुके हैं।