Last Modified: नासिक ,
शनिवार, 12 नवंबर 2011 (23:56 IST)
विमान की छत खेत में गिरी!
नासिक जिले के खड़क सुकेने गांव के पास एक खेत में विमान की छत जा गिरी।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि विमान के कॉकपिट के ऊपर की यह पारदर्शी छत शुक्रवार दोपहर डिंडोरी तहसील के खड़क सुकेने गांव के पास जा गिरी।
पुलिस ने कहा कि अभी यह पता नहीं चला है कि यह छत किसी लड़ाकू विमान की है या किसी अन्य तरह के विमान की।
चश्मदीद संजय आवरे के अनुसार यह छत खेत में गिरने के बाद स्थानीय किसानों ने इस बारे में हिन्दुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड (एचएएल) के अधिकारियों को सूचित किया, जिन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर इसे अपने कब्जे में ले लिया।
एचएएल महाप्रबंधक बीके प्रधान ने शनिवार को कहा कि यह छत किसी लड़ाकू विमान की नहीं बल्कि किसी अन्य विमान की है। मामले की जांच जारी है। (भाषा)