• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. weather update
Written By
Last Modified: रविवार, 26 मई 2019 (18:09 IST)

तेलंगाना में आसमान से बरसी आग, तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक

तेलंगाना में आसमान से बरसी आग, तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक - weather update
हैदराबाद। तेलंगाना राज्य में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। यहां पर तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। यहां पर अगले तीन दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी की गई है और लोगों को धूप में निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
 
भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन में कहा कि रविवार से मंगलवार तक राज्य के छिटपुट हिस्सों में लू चलेगी। विभाग ने लोगों को धूप में निकलने से बचने और जरूरी ऐहतियात बरतने की सलाह दी है। 
 
रविवार को तेलंगाना के रामगुंदम में पारा 45.2 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था। खम्मम और हैदराबाद में अधिकतम तापमान क्रमश: 45 और 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। तेलंगाना के कई हिस्से करीब एक महीने से लू की चपेट में हैं और कई स्थानों पर पारा 40 डिग्री के पार चला गया।
 
राज्य सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए आदेश दिया है कि कोई भी स्कूल ग्रीष्मावकाश के बाद 12 जून से चालू नहीं हों।
ये भी पढ़ें
इलेक्ट्रिक से पहले Honda भारत में लांच करेगी हाइब्रिड कारें