मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Virbhadra Singh
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (11:06 IST)

हिमाचल में बगावत का खतरा, वीरभद्र का हाईकमान पर हमला

हिमाचल में बगावत का खतरा, वीरभद्र का हाईकमान पर हमला - Virbhadra Singh
शिमला। हिमाचल प्रदेश के नाराज मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रविवार को कांग्रेस हाईकमान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी अपनी पूर्व की नीतियों से अलग दिशा की ओर बढ़ रही है और मनमाफिक तरीके से चयन करने का तरीका इसकी अच्छी संस्कृति का खात्मा कर देगा।
 
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के सोचने और कामकाज के तरीके में बदलाव लाने की जरूरत है, क्योंकि कांग्रेस कई कारोबारियों की पार्टी नहीं है बल्कि यह उन लोगों से संबंधित है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना जीवन कुर्बान किया। सिंह कुल्लू जिला के निरमंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
 
हिमाचल प्रदेश में सबसे लंबे समय तक 4 बार मुख्यमंत्री पद पर रहे सिंह नाराज इसलिए हैं, क्योंकि वे राज्य कांग्रेस प्रमुख सुखविंदर सिंह सुखू को हटाना चाहते हैं जिनके साथ उनका विरोध जगजाहिर है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रद्युम्न हत्याकांड: रेयान स्कूल के दो अधिकारी गिरफ्तार, शिक्षिकाओं से होगी पूछताछ