गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. violence after voting in saran, SP transfered
Last Updated : रविवार, 26 मई 2024 (13:56 IST)

सारण में चुनाव बाद हिंसा, SP पर गिरी गाज

gaurav mangla
violence after voting in saran : बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले में 5 दिन बाद रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव मंगला का तबादला कर दिया। सारण लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान के बाद भड़की हिंसा में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए थे।
 
बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा रविवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, सारण के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय, पटना में स्थानांतरित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्णय के बाद मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक (रेल) कुमार आशीष तत्काल प्रभाव से सारण के एसपी का कार्यभार संभालेंगे।
 
सारण जिले के भिखारी ठाकुर चौक के पास बड़ा तेलपा इलाके में चुनाव के बाद हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे।
 
यहां पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी से हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में सारण लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान झड़पों के संबंध में भाजपा द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में रोहिणी आचार्य को भी आरोपी बनाया गया है।
 
सारण पुलिस ने मतदान के दिन अनियमितताओं और 21 मई को एक व्यक्ति की मौत की जांच के लिए अब तक कुल 4 प्राथमिकी दर्ज की हैं। पुलिस ने जांच के सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस बीच रोहिणी आचार्य ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि पूछता है सारण.. निंदनीय छपरा गोलीकांड को सेल्फ-डिफेंस में चलाई गईं गोलियां बता कर ठहराने वाले सारण के सांसद पर क्यों नहीं हो रही विधि-सम्मत कार्रवाई? क्या निहत्थे-बेकसूर राजद समर्थकों-कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी करने की साजिश के बारे सांसद महोदय को पहले से था सब पता?
Edited by : Nrapendra Gupta