मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Train derailed in Agra
Written By
Last Modified: आगरा , शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (14:50 IST)

आगरा में ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे

आगरा में ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे - Train derailed in Agra
आगरा। आगरा कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह आगरा-ग्वालियर पैसेंजर रेल के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन में कोई भी यात्री सवार नहीं था।
 
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सफाई के लिए यार्ड की तरफ जा रही थी। वह सुबह चार बजे वह पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है।
 
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतर जाने से रेल यातायात नहीं हुआ है। पिछले कुछ हफ्तों में रेलों के पटरी से उतरने की अनेक घटनाएं सामने आई हैं।
 
उल्लेखनीय है कि 19 अगस्त को तीव्र गति वाली कलिंग-उत्कल पुरी हरिद्वार एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर में पटरी से उतर गई थी जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई थी और अनेको व्यक्ति घायल हो गए थे।
 
सात सितंबर को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में तीन रेल हादसे की घटना सामने आई थी। दिल्ली में हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दुर्गा पूजा में आने वाले पर्यटकों के लिए पास