गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. train
Written By
Last Modified: जयपुर , रविवार, 4 नवंबर 2018 (12:31 IST)

ट्रेन से 1.20 करोड़ रुपए की नकदी बरामद, दो किलो सोना और दो क्विंटल चांदी भी जब्त

ट्रेन से 1.20 करोड़ रुपए की नकदी बरामद, दो किलो सोना और दो क्विंटल चांदी भी जब्त - train
जयपुर। राजस्थान पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने शनिवार रात जयपुर जंक्शन पर एक ट्रेन से 1.20 करोड़ रुपए की बेनामी नकदी, दो किलोग्राम सोना और दो क्विंटल चांदी पकड़ी।
 
यह खेप दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन में पकड़ी गई और इसे नई दिल्ली से अहमदाबाद के लिए बुक किया गया था।
 
एटीएस के एडीजी उमेश मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना थी कि एक पार्सल से हवाला का धन भेजा जा रहा है। इसके बाद रेलवे अधिकारियों व रेलवे पुलिस की मदद से एटीएस ने पार्सल को खोजा। पार्सल में 1.20 करोड़ रुपए की नकदी, दो किलो सोने के बिस्कुट और दो क्विंटल चांदी (कच्चे रूप में) बरामद की गई।
 
मिश्रा ने कहा कि आयकर अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और वे इस खेप के स्रोत व गंतव्य की जांच कर रहे हैं। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
अस्पताल के आईसीयू में युवती से गैंगरेप, कंपाउंडर समेत 3 पर केस