शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kashmir encounter
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 नवंबर 2018 (23:38 IST)

कश्मीर में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान एक मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया।
 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शनिवार की रात खुदपोरा गांव में एक संयुक्त तलाश अभियान चलाया। सुरक्षा बल जब घर-घर जाकर तलाशी ले रहे थे तब छुपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसकी जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकवादी ढेर हो गए।
 
मृत आतंकवादियों की पहचान पुलवामा निवासी इरफान अहमद और हरमन शोपियां निवासी शौकत अहमद के रूप में की गई है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ की पुष्टि की है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दिग्विजय के परिवार की चांदी, भाई, बेटे और भतीजे को मिला टिकट