• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. TMC ने ममता बनर्जी सरकार के 10 वर्ष के शासन पर रिपोर्ट कार्ड किया जारी
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (17:19 IST)

TMC ने ममता बनर्जी सरकार के 10 वर्ष के शासन पर रिपोर्ट कार्ड किया जारी

Mamta Banerjee | TMC ने ममता बनर्जी सरकार के 10 वर्ष के शासन पर रिपोर्ट कार्ड किया जारी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अपनी सरकार की कल्याणकारी नीतियों और पिछले 10 वर्ष की विकासात्मक परियोजनाओं का गुरुवार को एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया। राज्य के शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी 'टीएमसी रिपोर्ट कार्ड-विकास के दस वर्ष' जारी होने के मौके पर मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार द्वारा पिछले दशक में शुरू की गई योजनाओं से बड़ी संख्या में लोगों का फायदा हुआ है। चटर्जी ने कहा कि पार्टी नेता राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में इस रिपोर्ट कार्ड को लेकर लोगों के बीच जाएंगे।
 
टीएमसी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम, सांसद डेरेक ओ' ब्रायन और सुदीप बंदोपाध्याय मौजूद थे। चटर्जी ने कहा कि तृणमूल ने 2011 में सत्ता में आने के बाद शिक्षा के क्षेत्र के लिए आवंटित धनराशि को 13,872 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 37,069 करोड़ रुपए किया। इस दौरान अन्य नेताओं ने भी सरकार की योजनाओं और उससे हुए फायदों के बारे में जानकारी दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों व महिलाओं ने भैंस के आगे बीन बजाई