• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. tention in Bareli
Written By
Last Modified: बरेली , बुधवार, 4 जुलाई 2018 (15:43 IST)

मंदिर की मूर्तियां टूटी, बरेली के गांव में तनाव

मंदिर की मूर्तियां टूटी, बरेली के गांव में तनाव - tention in Bareli
बरेली। जिले की आंवला तहसील क्षेत्र के रइटुइया गांव में 4 व्यक्तियों ने एक मंदिर के पुजारी की पिटाई कर दी और मंदिर की मूर्तियां तोड़ दीं जिसके बाद वहां सांप्रदायिक तनाव फैल गया।
 
जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 4 आरोपियों में से 3 को रात को गिरफ्तार किया गया और क्षतिग्रस्त मूर्तियों को हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि नई मूर्तियां स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है।
 
पुलिस ने बताया कि बीती रात पुजारी अनिल पंडित मंदिर की सफाई कर रहे थे। उसी समय 4 व्यक्ति- हसनैन, नदीम, मसीम और फिरासत नशे की हालत में वहां आए और उन्होंने पुजारी को पीटा। इन लोगों ने मंदिर की प्रतिमाओं को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। 
 
उन्होंने बताया कि अनिल किसी तरह वहां से निकला और गांव पहुंचा। घटना को लेकर 2प्रतिद्वंद्वी गुटों में भी टकराव हो गया। बरेली के जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि देर रात 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि 1 की तलाश जारी है। गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। गांव में हालात सामान्य है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तेलंगाना में पटाखा फैक्टरी में आग लगने से 10 की मौत, 2 घायल