गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sudiksha Bhati
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (12:27 IST)

सुदीक्षा भाटी को मिली थी 4 करोड़ की स्कॉलरशिप, US में पढ़ने वाली होनहार की छेड़खानी से मौत पर उठे सवाल

सुदीक्षा भाटी को मिली थी 4 करोड़ की स्कॉलरशिप, US में पढ़ने वाली होनहार की छेड़खानी से मौत पर उठे सवाल - Sudiksha Bhati
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में एक दिल दहला देने वाले हादसे में अमेरिका में पढ़ने वाली छात्रा सुदीक्षा भाटी की छेड़खानी से बचने के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई। एक साधारण परिवार की बेटी सुदीक्षा ने अपनी प्रतिभा से अमेरिका के बॉब्‍सन कॉलेज से 4 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप हासिल की थी। 
सुदीक्षा की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कठघरे में खड़ा करते हुए ट्वीट किया कि ऐसे में बेटियां कैसे पढ़ सकेंगी?
 
मायावती ने ट्वीट किया कि बुलंदशहर में अपने चाचा के साथ बाइक पर जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी को मनचलों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी, जो अति-दुःखद, अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय। बेटियां आखिर कैसे आगे बढ़ेंगी? यूपी सरकार तुरंत दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह पुरजोर मांग है।
 
डेरी स्‍टनर गांव के रहने वाले चाय विक्रेता जितेंद्र भाटी की बेटी सुदीक्षा पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल थी। सुदीक्षा ने एचसीएल फाउंडेशन के स्कूल विद्या ज्ञान से आगे की पढ़ाई की थी। 2018 की सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में सुदीक्षा ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। सुदीक्षा को अमेरिका के बॉब्‍सन कॉलेज से आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिली। 
 
सुदीक्षा ने अगस्त 2018 में बॉब्‍सन कॉलेज ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप में दाखिला लिया था। फिलहाल सुदीक्षा अमेरिका के इसी कॉलेज से Entrepreneurship में ग्रेजुएशन कर रही थीं।
ये भी पढ़ें
Fact Check: क्या सुशांत केस की जांच के लिए पटना एसपी विनय तिवारी को CBI में किया गया ट्रांसफर? जानिए सच