सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव, अरबिंदो हॉस्पिटल ‌में भर्ती
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (12:03 IST)

मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव, अरबिंदो हॉस्पिटल ‌में भर्ती

Rahat Indouri | मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव, अरबिंदो हॉस्पिटल ‌में भर्ती
इंदौर। मशहूर शायर राहत इंदौरी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्हें अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

राहत इंदौरी ने खुद ट्विटर कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल सोमवार को मेरा कोरोना टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।'

अस्पताल के छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी ने बताया कि इंदौरी के दोनों फेफड़ों में निमोनिया है। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया है और कृत्रिम ऑक्सीजन दी जा रही है।
 
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर कहा कि प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरीजी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्त्म मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा कि जाने-माने शायर राहत इंदौरीजी के अस्वस्थ होने की खबर मिली है। ईश्वर से उनके यथाशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।