मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Son murdered mother
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 (16:42 IST)

बेटे ने मां के सिर पर मारा सिलेंडर, मौत, आरोपी हिरासत में

Murder
गाजियाबाद। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी मां के सर पर सिलेंडर से ऐसा वार किया कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने  फिलहाल आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।

मूल रुप से महबोरा अलीगढ़ निवासी रामवती पत्नी स्व. रमेश कुमार यहां अपने बेटे मनोज के साथ आनंद विहार के पास रहती थी। बुधवार सुबह किसी बात को लेकर मां-बेटे में बहस हो गई। जिसके बाद मनोज ने पांच किलो वाला गैस सिलेंडर अपनी मां के सिर पर जोर से मार दिया। जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।
 
घटना की सूचना पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और तुरंत ही उन्हें पास के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी नशे का आदी है।
 
थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप ने बताया कि फिलहाल आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है। तहरीर मिलने पर रिर्पोट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
9 दिन बाद आई बाजार में बहार, सेंसेक्‍स और निफ्टी उछले