• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Some parts of Rajasthan in the grip of cold wave
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 जनवरी 2022 (22:23 IST)

मौसम अपडेट : राजस्थान के कुछ हिस्से शीतलहर की चपेट में, नहीं मिली सर्दी से राहत

मौसम अपडेट : राजस्थान के कुछ हिस्से शीतलहर की चपेट में, नहीं मिली सर्दी से राहत - Some parts of Rajasthan in the grip of cold wave
जयपुर। राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी भागों के कुछ हिस्से शनिवार को भी शीतलहर की चपेट में रहे। हालांकि बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहा, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिली।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फतेहपुर 1.8 डिग्री न्यूनततम तापमान सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि हनुमानगढ़ के सांगरिया और चूरू में बीती रात न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि करौली में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3.5 डिग्री, अलवर में 4.5 डिग्री, पिलानी में 4.6 डिग्री, नागौर में 4.8 डिग्री, गंगानगर में 5.3 डिग्री, वनस्थली में 5.8 डिग्री, अजमेर में 6.9 डिग्री, जयपुर-भीलवाड़ा में 7.4-7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राज्य के अन्य प्रमुख स्थानों में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 14.9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 18 डिग्री से 24.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान के कुछ भागों में चार जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से चार जनवरी से ही राज्य के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश शुरू हो सकती है।

उन्होंने बताया कि पांच जनवरी को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग वहीं पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। उन्होंने बताया कि इस तंत्र का असर सात जनवरी तक देखने को मिलेगा और इससे राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है।(भाषा)
File photo
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव