गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Soldier, Love affair, Suicide
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (17:26 IST)

फौजी ने प्रेमिका को गोली मार खुद को भी मारी गोली

फौजी ने प्रेमिका को गोली मार खुद को भी मारी गोली - Soldier, Love affair, Suicide
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के भरथना इलाके में सोमवार को एक फौजी ने परिजनों द्वारा शादी से इंकार करने पर अपनी प्रेमिका को गोली मार दी और बाद में खुद को भी गोली मार ली। मौका-ए-वारदात से एक पिस्टल बरामद हुई है, जिसकी गहनता से पड़ताल की जा रही है। दोनों के सिर में गोली लगी हुई है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि यह सनसनीखेज घटना सोमवार को नगला चित्त गांव के पास हुई। हैदराबाद में तैनात इसी इलाके के चढ़रौआ गांव का रहने वाला शिवम यादव भैंसई गांव की रचना से प्रेम करता था। दोनों के बीच करीब एक साल प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाह रहे थे, लेकिन फौजी के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे।

करीब चार महीने से अवकाश पर आए शिवम ने शादी करने के लिए अपने परिजनों पर काफी दबाव बनाया, लेकिन वे रचना से शादी के लिए किसी भी सूरत में तैयार नहीं हुए। इसी के चलते आज शिवम रचना के पास पहुंचा जहां उसने नाइन एमएम पिस्टल से पहले रचना को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली। मौका-ए-वारदात से एक पिस्टल बरामद हुई है, जिसकी गहनता से पड़ताल की जा रही है। दोनों के सिर में गोली लगी हुई है।

नाजुक हालत में प्रेमिका रचना ने बताया कि शिवम के परिजन शादी के लिए कतई तैयार नहीं हो रहे थे। दोनों के बीच करीब एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शिवम को मंगलवार सुबह ड्यूटी पर वापस जाना था इसलिए वो उससे मिलने के लिए आया हुआ था। फिर उसने अपनी वेदना भी बताई। उसके बाद मुझे गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। दोनों को डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां से उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया। (वार्ता)