शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shivraj Singh Chauhan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 अगस्त 2018 (13:02 IST)

पुलिस जांच में रसूखदार बोला- मैं शिवराज का जीजा हूं, इस पर मु्‍ख्यमंत्री कुछ इस तरह बोले...

पुलिस जांच में रसूखदार बोला- मैं शिवराज का जीजा हूं, इस पर मु्‍ख्यमंत्री कुछ इस तरह बोले... - Shivraj Singh Chauhan
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस चेकिंग के दौरान एक बड़ा ही रोचक मामला सामने आया, जब एक व्यक्ति ने पुलिस पर दबाव बनाते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान उसके साले हैं।
 
 
दरअसल, विधानसभा के सामने पुलिस चुनाव आयोग के निर्देश पर गाड़ियों पर अवैध रूप से लगे हूटरों की जांच कर रही थी। इसी, बीच पुलिस ने एक ऐसे शख्स को भी रोका जिसने गाड़ी के कागज मांगने पर न सिर्फ पुलिस से अभद्रता की बल्कि खुद को शिवराजसिंह चौहान का जीजा भी बताया। 
 
एएनआई के वीडियो के मुताबिक इस व्यक्ति के साथ महिलाएं भी थीं, जिन्होंने फोन लगाकर किसी से बात भी करवाने की कोशिश की। इसमें युवक कह रहा है कि हमें जेल भिजवा देना। हालांकि पुलिसकर्मी ने फोन पर बात नहीं की। बाद में यह जानकारी भी सामने आई कि इस व्यक्ति को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया।
 
 
पुलिस के मुताबिक इस मामले की जांच की जा रही है। हंगामा करने वाले शख्स का नाम राजेन्द्रसिंह चौहान बताया गया है। यह व्यक्ति शिवराजसिंह चौहान के गांव का ही रहने वाला है।
 
मुख्‍यमंत्री ने दिया अनोखा जवाब : जब मुख्यमंत्री से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मेरी करोड़ों बहनें हैं और मैं बहुत से लोगों का साला हूं। जहां तक इस मामले का सवाल है तो कानून अपना काम करेगा।
 
ये भी पढ़ें
इंदौर में मंदबुद्धि नाबालिग को घर बुलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में