सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rocky Yadav life imprisonment
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (16:31 IST)

आदित्य रोडरेज हत्याकांड मामले में रॉकी यादव समेत 3 को उम्रकैद

Rocky Yadav
बिहार में गया के चर्चित आदित्य सचदेवा रोडरेज केस में जेडीयू की निलंबित नेता मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव को जिला अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस मामले में रॉकी के पिता बिंदी यादव को भी 5 साल जेल की सजा सुनाई है। इसके अलावा दो अन्य दोषियों को भी इस मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। 
 
31 अगस्त को रॉकी यादव, राजेश कुमार और तेनी यादव को हत्या का दोषी ठहराया गया था। इसके अलावा रॉकी यादव के पिता बिंदी यादव को भी अपराधियों को बचाने की कोशिश का दोषी पाया गया। गया के एडिशनल जिला और सत्र न्यायाधीश सच्चिदानंद प्रसाद सिंह ने सजा का ऐलान किया।
 
गौरतलब है कि रॉकी ने 12वीं के छात्र आदित्य सचदेवा की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसने रॉकी की कार को ओवरटेक किया था।
ये भी पढ़ें
सोना लुढ़का, चांदी चमकी