बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Road accident in dhule
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 अगस्त 2019 (09:11 IST)

धुले में बड़ा सड़क हादसा, बस-कंटेनर की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत

धुले में बड़ा सड़क हादसा, बस-कंटेनर की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत - Road accident in dhule
रविवार रात महाराष्ट्र के धुले जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बस और कंटेनर की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 8 घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसा शहादा-औरंगाबाद रोड पर धुले जिले के दोंडाईचा गांव के पास हुआ।
 
इस हादसे के बाद कई यात्री बस की केबिन में फंस गए। खबरों के मुताबिक बस औरंगाबाद की ओर जा रही थी, जिसमें 45 यात्री सवार थे।  घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
 
इससे पहले पिछले महीने महाराष्ट्र के पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई थी। काशिल गांव के पास हुए इस सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा उस समय हुआ था जब ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया था और कार पेड़ से टकरा गई थी।
ये भी पढ़ें
Weather update : उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, 8 लोगों की मौत, 10 लापता