बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. RJD offer to Nitish Kumar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (15:06 IST)

राजद का नीतीश को ऑफर, तेजस्वी को सीएम बनाओ, हम आपको पीएम केंडिडेट बनाएंगे

राजद का नीतीश को ऑफर, तेजस्वी को सीएम बनाओ, हम आपको पीएम केंडिडेट बनाएंगे - RJD offer to Nitish Kumar
पटना। भाजपा और जदयू में तनातनी की खबरों के बीच लालू यादव की राजद ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को एक दिलचस्प ऑफर दिया है। राजद ने नीतीश से कहा है कि अगर वे तेजस्वी यादव को मुख्‍यमंत्री बनाने के लिए तैयार हो जाते हैं तो राजद उन्हें प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट करने सकती है।
 
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को सीएम बना दें, तो पार्टी उनको 2024 में प्रधानमंत्री के लिए समर्थन देगी।
 
चौधरी के इस ऑफर से बिहार की सियासत गरमा गई है। दरअसल, 3 दिन पहले बिहार में सियासी हलचल मच गई थी, जब जेडीयू की कमान नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह के हाथों में दे दी थी।
 
इससे पहले भाजपा ने अरूणाचल में जदयू के 7 में से 6 विधायकों को पार्टी में शामिल कर अपनी सहयोगी को बड़ा झटका दिया था। इसके बाद बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय पासवान ने नीतीश की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उनसे गृह मंत्रालय छोड़ने की मांग की थी।